आजादी का अमृत महोत्सव पर खूषखबर ISRO ने Launch किया SSLV-D1

आजादी का अमृत महोत्सव Azadi Ka Amrit Mahotsav

ISRO LAUNCHED SMALLEST SATELITE

7अगस्त 2022 तारीख को आप लिखकर रख लीजिए, क्योंकि आज भारत के लिए यह दिन ऐतिहासिक हो gaya हैंI भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी कि इसरो ISRO ने आज देश का नया रॉकेट लॉन्च कर दिया है I बता दें कि यह लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड से की गई हैI यह देश का सबसे छोटा रॉकेट है इसके लॉन्च होने से महंगे रॉकेट देश को महंगी लॉन्चिंग से आजादी मिलेगी I स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल में EOS02 और आजादी सेट सेटेलाइट जा रहे हैंI यह लॉन्चिंग पूरी तरह से सफल रही I ROCKET NE सही तरीके से काम करते हुए दोनों सेटेलाइटKO निर्धारित जगह तक पहुंचा दिया, लेकिन उसके बाद सेटेलाइट से संपर्क टूट गया, और सेटेलाइट से डाटा मिलना बंद हो गया I अब आपको बताते हैं कि, आखिर इसके साथ ही कुछ और जानकारियां, prapt joyegi जिसमें पता चलेगा कि आखिर यह कितना कुछ कर सकता है और इसकी कितनी क्षमता हैI 500 किलोग्राम तक अधिकतम सामान ले जाने की क्षमता वाला यह रॉकेट, ek पृथ्वी अवलोकन उपग्रह 02 JISE eos 02 kahte hai I

ISRO PRAMUKH

सोमनाथ ने कहा है कि इसरो मिशन कंट्रोल सेंटर लगातार DATA LINK हासिल करने की कोशिश कर रहा हैI हम जैसे ही लिंक स्थापित कर लेंगे इस बारे में जानकारी दे देंगे I EOS 02 का अर्थ होता है ऑब्जर्वेशन सेटेलाइट्I IS का वजन 142 किलोग्राम हैI IS ME MID और लॉन्च EBLINE INFRA LENTH कैमरा लगा HUA हैI JISKA RESOLATION 6 METER HAI. YANI MKI YE रात में भी निगरानी कर सकता हैI आजादी SET सैटेलाइटS SPACE SKIT INDIA नाम की DESHI SPACE एजेंसी का स्टूडेंट सेटेलाइटS HAI . जो वह भेजी गई है, जो 10 महीने के लिए अंतरिक्ष में काम करेगी I इसका वजन करीब 142 किलोग्राम है

SSV upgrah 6 meter resolution vala ek infra rate camera भी लेकर जा रहा हैI उस par ek space kits india द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों के 750 छात्रों की ओर से निर्मित 8 किलोग्राम का आजादी सैटलाइट भी है I बता दें space kits कि इंडिया के मुताबिक इस परियोजना का महत्व यह है कि जनता की ise swatantrta ki वर्षगांठ के अवसर पर आजादी amrut mahotsaw के तहत बनाया हैI

Jahir hai ki SSLV , इस स्मॉल सैटलाइट लॉन्च व्हीकल रॉकेट के unit par 30 cr का खर्च आएगाI

Jab ki PSLV par 30 se ₹200 का खर्च आता हैI या ni jitne me SLV ROCKET jata tha utani kit me कीमत में चार से पांच एसएसएलवी रॉकेट लॉन्च हो जाएंगेI PSLV बहुत महंगा है और SSLV काफी सस्ता पड़ेगा I इससे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय सैटेलाइट अंतरिक्ष में छोड़े जा सकेंगेI बता दें कि यह एक स्मॉल lift लॉन्च व्हीकल है, जिससे धरती की निचली कक्षा में 500 ग्राम तक की सेटेलाइट के नीचे या फिर 300 किलोग्रामtak ke satelites ko sun syncronise orbit में भेजा जाएगा I ab syncronice orbit ki unchai 500 किलोमीटर के ऊपर होती हैI

———————————————————————————

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top